सरकारी व निजी विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा के सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित कराने एवं बच्चों को अचानक आने वाली आपदाओं से बचाने के उद्देश्य से मानटाउन गर्ल्स स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्याशाला में सेफ्टी प्रोफेशनल आॅफ इण्डिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर ए.के. सिंह ने शिक्षा विभाग एवं विद्यालयों के संस्था प्रधानों को सुरक्षा के उपाय बताए।
ए.के. सिंह ने बताया कि आज प्राकृतिक आपदा से ज्यादा मानव जनित आपदाओं का अन्देशा बना रहता है। स्कूलो में इस प्रकार की आपदाओं से बच्चों की सुरक्षा करना हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। साथ ही इसके अंतर्गत बच्चों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
सभी विद्यालयों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी की गई सुरक्षा गाइड लाइन के 24 बिन्दुओं पर सोचना और उपायों का जतन करना है। उन्होंने सुरक्षा उपायों पर सभी को जानकारी देते हुए कहा कि यदि किसी स्कूल में कोई हादसा होता है तो उसके जिम्मेदार संस्था प्रधान के साथ साथ शिक्षा विभाग के अधिकारी भी होंगे। स्कूल में फायर सिस्टम, बिजली उपकरण एवं वाहनों की भी सुरक्षा पुख्ता करनी होगी।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा सहित जिले भर के सरकारी व निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान मौजूद रहे।