विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज सोमवार 22 अप्रैल को शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन “ईको क्लब” के तत्वावधान में किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह ने बताया कि विभिन्न पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में हमारा ध्यान केंद्रित करने के लिए हर साल विश्व पृथ्वी दिवस दुनिया भर में मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम है “पृथ्वी बनाम प्लास्टिक”। यही थीम सभी समुदायों, सरकार एवं व्यवसायों को प्राथमिकता देने और वर्तमान के साथ आने वाली पीढ़ियों के लिए हमारे ग्रह की रक्षा और संरक्षण की दिशा में कार्रवाई करने का संदेश देती है। महाविद्यालय में इको क्लब के संयोजक डॉ. रोमिला कर्णावत एवं डॉ. प्रेम सोनवाल ने बताया कि 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने एवं संरक्षण के लिए किए जाने वाले विभिन्न प्रयासों के प्रति प्रोत्साहित करना है।
महाविद्यालय में इस अवसर पर इको क्लब के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने प्लास्टिक के उपयोग के निषेध पर विभिन्न पोस्टर बनाए तथा जल संरक्षण पर शपथ ली। इसके साथ ही प्राचार्य ने महाविद्यालय में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रोफेसर पांचाली शर्मा, प्रोफेसर सुनीता मीना, डॉ. प्रियंका सैनी, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. सोमेश कुमार सिंह, मोनिशा मीना, अंजू शर्मा, डॉ. अनीता मीना, प्रशांत राव, दिनेश बोहरा, सुनील कुमार गुर्जर, शहजाद एवं अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।