जिले में आज शुक्रवार को विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी दवा वितरण केन्द्रों को सजाया गया।
फार्मासिस्ट एसोसिएशन जिलाध्यक्ष खेमचन्द मथुरिया ने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने बैनर का विमोचन करते हुए सभी फार्मासिस्टों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत शाखा सवाई माधोपुर द्वारा मरीजों एवं हाॅस्पिटल स्टाॅफ को मास्क एवं सेनेटाईजर वितरित किये गये। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
इस दौरान डीसीओ विनय कुमार विजय, फार्मासिस्ट अनिल गर्ग, खेमचन्द मथुरिया, बाबूलाल मीना, घनश्याम मीना, नरेन्द्र शर्मा, उमेश खंगार, अरविन्द महावर, अभिषेक मीना, रजत नामा, मूलचन्द मीना आदि उपस्थित थे।
इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर पर भी विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी एवं समस्त स्टाॅफ द्वारा रोगियों को सर्जिकल मास्क व सैनेटाईजर वितरण किया गया।
फार्मासिस्ट मूलचन्द मीना ने बताया कि कोरोना माहमारी के दौरान फार्मासिस्ट एक अहम रोल अदा कर रहे हैं और मरीजों की सेवा के लिए रात-दिन जान की परवाह किये बिना हमेशा तत्पर रहते है। मीना ने सरकार से आग्रह किया कि कई वर्षों से वंचित बहुस्तरीय फार्मासिस्ट कैडर को स्वीकृति प्रदान करें।