प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 13 अक्टूबर गुरुवार को जिला चिकित्सालय में विश्व दृष्टि दिवस मनाया गया। इस वर्ष विश्व दृष्टि दिवस की थीम लव योवर आई (Love Your Eye) रखी गई। वहीं एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की बालिकाओं द्वारा एक जागरूकता रैली भी निकाली गई। रैली को डॉ. अनिल जैमिनी उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में डॉ. एसएन अग्रवाल उप नियंत्रक सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर एवं वरिष्ठ विशेषज्ञ नेत्र डॉ. अंजू मीणा, नेत्र अधिकारी धनराज गुप्ता, राजेश सैनी उपस्थित रहे।
एएनएम ट्रेनिंग सेंटर की बालिकाओं का नेत्र परीक्षण नेत्र विशेषज्ञ डाॅ. अंजू मीणा एवं नेत्र अधिकारी धनराज गुप्ता द्वारा किया गया और दवाई वितरित की गई। इस मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल मीणा ने कहा की जिला चिकित्सालय में भी नि: शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण किए जाते हैं। आंखों से संबंधित बीमारियों से रोकथाम के बारे में डॉ. प्रियंका इंदौरिया नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा रोगियों को जानकारी दी गई। रोगियों को नि: शुल्क चश्मे एवं दवाइयों का वितरण किया गया साथ ही मोतियाबिंद के रोगियों को नि:शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण किए गए।