बामनवास क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बाटोदा मे आज 24 मार्च को विश्व क्षय रोग दिवस का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक, पर्यवेक्षक जयपाल मीना ने क्षय रोग के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में बताया। यदि किसी व्यक्ति को दो या इससे अधिक दिन या हफ्ता भर खासी हो ओर बलगम आता हो तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर नि:शुल्क जांच करवाएं।
बामनवास टीबी युनिट के एसटीएस ने बताया कि सरकार द्वारा सभी टीबी मरीजों का नि:शुल्क ईलाज व हर महीने निक्षय पोषण योजना के तहत सीधे मरीजों के खाते में सरकार द्वारा 500 रुपये प्रतिमाह जमा करवाएं जाते है। इस अवसर पर उपखण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नन्दकिशोर मीना चिकित्सा प्रभारी मुकेश कुमार मीना दीनपाल एवं समस्त स्टाफ मोजुद रहे