जिला मुख्यालय पर चल रहे सीवरेज लाईन के कार्य के कारण सारे नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों के हाल बेहाल हैं। सीवरेज कार्य के चलते पुराने शहर की लगभग हर चौराहे, गली मोहल्ले की सड़के खुदी हुई है। इससे शहरवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में सड़कों के हाल ऐसे हो गये हैं की इन पर वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़कों पर गड्ढों की वजह से कई बाह दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार बन रहे हैं, वहीं पैदल चलने वाले लोगों के भी पैर मुड़ने, गिरने, पैरों में चोट लगने जैसी घटनाएं प्रतिदिन सूनने को मिल जाती हैं। वरिष्ठ नागरिकों को तो इसमें सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसा ही एक वाकया सामने आया जब वरिष्ठ नागरिक संस्थान के अध्यक्ष सुरेश सौगानी अपने घर से स्कूटर लेकर निकले तो नाली पर रखे बेडोल पत्थर की वजह से सन्तुलन बिगड़ गया जिससे वे गिर गये। आस पास खड़े युवकों ने उनको उठाया। लेकिन दुर्घटना की वजह से पैरों में चोट लग गई।
सौगानी ने प्रशासन से सीवरेज कार्य के कारण खुदी हुई शहर की सड़कों को अतिशीघ्र ठीक करवाने की मांग की है।