घुश्मेश्वर महादेव मन्दिर को जोड़ने वाली सड़कें कई वर्षों से बेहाल है। सड़कों पर कहीं बड़े गड्ढे तो कही गड्ढों में गन्दा पानी भरा हुआ है। ऐसे मे ग्रामीणो एवं वाहन चालकों को न केवल परेशानियां हो रही है बल्कि दुर्घटना की भी आशंका बनी हुई है।
ग्रामीणों द्वारा कई बार शिकायतों के बाद भी रास्तों को ठीक नहीं करने से ग्रामीणों में प्रशासन एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के खिलाफ आक्रोष है। क्षैत्र की जामडोली, ऐचेर, मण्डावर, नटवाडा प्रमुख मार्गों की हालत खस्ता है। सड़कों पर एक से डेढ़ फीट तक गहरे गड्ढे है जो वाहन चालकों, ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए है। वर्तमान में बारिश के मौसम के चलते सड़कों पर बने गड्ढों मे बारिश का पानी भरा है। ऐसे मे वाहन चालकों को इन गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं चल पाता है। वाहन चालकों का कहना है कि सड़कों की बदहालत से वाहनों के टायर फटना, टुट फूट होना, पंक्चर होने से परेशानी उठानी पड़ने के साथ ही अवाजाही मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।