जिला स्तरीय स्पेशल ओलंपिक 2023 का आयोजन यश दिव्यांग सेवा संस्थान ने किया। संस्था निदेशक सीमा अरोड़ा ने बताया कि जिला स्तरीय स्पेशल ओलंपिक 2023 का आयोजन संस्था द्वारा शेरपुर हेलीपैड के सामने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिलचीपुर के खेल मैदान में आयोजित किया गया। जिले की मुस्कान विशेष विद्यालय, चेतना दिव्यांग विद्यालय, विवेक विशेष विद्यालय, संकल्प विशेष विद्यालय, पुलकित स्पेशल स्कूल मिशन, पुलकित सवेरा के 130 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें मुख्य रूप से चार इवेंट कराए गए। जिसमें दौड़, बूची, शॉट पुट और जैवलिन थ्रो के गेम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपवन संरक्षक मोहित गुप्ता ने दीप प्रजलित कर किया और पुलिस उप अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने स्पेशल ओलंपिक 2023 का झंडारोहण कर शुभारंभ किया। एसडीएम अनिल व खिलचीपुर ग्राम पंचायत सरपंच ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेलों का आगाज किया। मुख्य कोच प्रयागराज एवं संस्था के विशेष कोचों ने मशाल को जलाकर संपूर्ण ग्राउंड को कर करते हुए स्पेशल ओलंपिक 2023 के तिरंगे के नीचे रखकर स्पेशल ओलंपिक का आगाज किया। 2 दिन तक चला दिव्यांग प्रतिभागियों के खेल प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए 17 स्पेशल कोच ने भाग लिया।
सीमा अरोड़ा ने बताया कि समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एससी गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि अमरीश पटेल व अमन एस यादव ने फर्स्ट, सेकंड एवं थर्ड पोजीशन पर आने वाले विजेताओं को गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एवं ब्रोंज मेडल पहनाकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। यश रिहैबिलिटेशन सेंटर फॉर हैंडिकैप्ड चिल्ड्रन के छात्रों को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संस्था के निर्देशक सीमा अरोड़ा ने इस अवसर पर विशेष शिक्षकों का सम्मान तिलक लगाकर एवं उपहार देकर किया।
उन्होंने बताया कि विशेष शिक्षक बौद्धिक दिव्यांग छात्रों के लिए भगवान का एक रूप है। बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को यह नहीं मानना चाहिए कि वह हार गया है क्योंकि हम जीत नहीं सकते तो हमें प्रयास करने दो, इस भावना से स्पेशल ओलंपिक हर दिव्यांग को अपने क्षमता का प्रयास करने दो। उन्होंने जिला स्तरीय स्पेशल ओलंपिक 2023 की समापन की घोषणा भी की। इस अवसर पर संस्था के विशेष शिक्षक बृजराज शर्मा, दीपक शर्मा, नितेश शर्मा, काशीराम, शांतिलाल प्रयागराज एवं समस्त स्टाफ इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।