यश रिहैबिलिटेशन सेंटर द्वारा मिशन पुलकित सवेरा चलाया जा रहा है। संस्था डायरेक्टर सीमा अरोड़ा ने बताया की मिशन पुलकित सवेरा जिसके अंतर्गत छाण, बोदल, बहरावंडा एवं सवाई माधोपुर शहर, बजरिया, आदर्श नगर, गौतम कॉलोनी, राज नगर, खेरदा, आलनपुर और हाउसिंग बोर्ड में सर्वें कर बौद्धिक दिव्यांग बालक एवं बालिका सेरेब्रल पाल्सी दिव्यांग ऑटिज्म आदि बच्चों का चिन्हित कर उन पर होम बेस्ड प्रोग्राम चालू किया गया। जिसमें घर पर ही दिव्यांग बच्चों को स्पेशल एजुकेटर फिजियोथैरेपिस्ट स्पेशलिस्ट चिकित्सक, केयरटेकर एवं नर्सिंग कर्मी बच्चों को अपनी सेवाएं घर पर ही संस्था द्वारा मिशन पुलकित सवेरा के अंतर्गत दी जाती है।
जिसके अंतर्गत बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को अपनी संपूर्ण आवश्यकता हो एवं समाज की मुख्यधारा जोड़ने का कार्य मिशन पुलकित सवेरा के तहत किया जा रहा है। मिशन के अंतर्गत अब तक 50 बौद्धिक दिव्यांग बच्चों को इससे जोड़ा गया है। इसमें जिन बच्चों के मेडिकल प्रमाण पत्र, पेंशन, बैंक खाता, आधार कार्ड जो बच्चे अब तक नहीं बना पाए उन संस्था सहयोग द्वारा बनवाए गए एवं संस्था द्वारा पूर्णतया नि:शुल्क सेवा की जा रही है। पुलकित सवेरा टीम के अंतर्गत नितेश शर्मा काउंसलर फिजियोथैरेपिस्ट ,डॉ. दीपेश पहाड़िया, डॉ. गौरव चंद्रवंशी, स्पेशल एजुकेटर ब्रजराज शर्मा, काशीराम, दीपक शर्मा, केयरटेकर दीपचंद और नर्सिंगकर्मी कपिल शर्मा है।