धौलपुर एवं बीकानेर में होने वाली राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए बुधवार को जिला तीरंदाजी संघ के तत्वावधान में जिले की टीम के चयन के किये ट्रायल हुए। जिले के दशहरा मैदान में ट्रायल के लिए जिले भर से खिलाड़ी पहुंचे। यह तीरंदाजी प्रतियोगिता का शिविर तीन दिवसीय है जिसका शुभारंभ बुधवार को किया जा चुका है। प्रतियोगिता शिविर के आज दूसरे दिन परिणामों में जिले की तीरंदाजों ने पदक प्राप्त किये है। मुख्य अथिति के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी एवं विशिष्ठ खेल अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता शारीरिक शिक्षक दिनेश कुमार कुमावत ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले की टीम सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर, तीनों वर्गों में (इंडियन राउंड, रिकर्व राउंड और कंपाउंड राउंड) में शामिल होने हेतु धौलपुर एवं बीकानेर में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। कंपाउंड स्पर्धा सीनियर वर्ग में (पुरुष वर्ग) रोहिताश नाथावत एवं महिला वर्ग में यशस्वी नाथावत ने स्वर्ण पदक पर निशाना साधा। जिला तीरन्दाजी संघ के सहसंयोजक रूपसिंह डोई ने चयनित राज्य स्तरीय टीम को बधाई देते हुए अच्छा प्रदर्शन हेतू कहा। साथ ही बताया कि जिले में तीरन्दाजी प्रतियोगिता का सफल आयोजन पहली बार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में जिले से राष्ट्रीय तीरन्दाज यशस्वी नाथावत, हर्ष वर्मा एवं यशी शर्मा ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता में जिले के लगभग 50 तीरन्दाजों ने भाग लिया।