सवाई माधोपुर की युवा तीरंदाज यशस्वी नाथावत के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर गत दिनों एशिया कप में भारतीय तीरंदाजी टीम का प्रतिनिधित्व करने के लिए सोनीपत में आयोजित ट्रायल में भाग लिया था।
इस ट्रायल के आधार पर यशस्वी ने सोनीपत में ही 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली भारतीय तीरंदाजी टीम की सलेक्शन ट्रायल में भाग लेने के लिए क्वालीफाई किया थाए इसी के आधार पर वह 28 फरवरी को सोनीपत में होने वाली ट्रायल में वर्ल्ड कप के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में शामिल होने के लिए राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए निशाना साधेगी। सलेक्शन ट्रायल में यशस्वी भारत के स्टार एवं अन्तर्राष्ट्रीय तीरंदाजों के साथ खेलेंगी और भारतीय टीम में जगह बनाने की कोशिश करेंगी। यह जानकारी तीरंदाजी कोच व शरीरिक प्रशिक्षक दिनेश कुमावत ने दी।