दूकानदारों को पॉलिथीन में पूजन सामाग्री ना बेचने के लिए किया आग्रह
योग सेवा दल समिति सवाई माधोपुर ग्रुप की ओर से आज रविवार को बदलेगा सवाई माधोपुर अभियान के अंतर्गत सीता माता वन क्षेत्र में पड़ी प्लास्टिक और पॉलिथीन आदि को एकत्रित कर कट्टों में भरा और कुंड में से कचरे को निकालकर श्रमदान किया गया। इस अवसर पर योग प्रचारक राजेश सैनी ने बताया कि उनके द्वारा चलाए जा रहे मिशन स्वच्छ जंगल स्वच्छ जल स्रोत सुरक्षित वन्यजीव के तत्वावधान में दो घंटे की मशक्कत के बाद कुडं में से कचरे और पॉलिथीन को बाहर निकाला जिससे वह स्वच्छ नजर आने लगा और मंदिर परिसर के आस – पास एवं नीचे झरने में पड़ी प्लास्टिक की बोतल, अगरबत्ती एवं प्रसाद की पॉलिथीन आदि को उठाकर वन क्षेत्र से बाहर लाकर नष्ट किया।
सदस्य अमित नामा ने बताया कि समिति के द्वारा चलाए जा रहे पक्षी बचाओ परिडां बांधों अभियान, पोधारोपण, नि: शुल्क योग शिविर और स्वच्छ वन व वन्यजीव बचाओ के साथ बदलेगा सवाई माधोपुर अभियान से लोग जागरूक हो रहे हैं और अपने आस – पास स्वच्छता में आगे बढ़ रहें हैं। श्रमवीरों की मेहनत देखकर रामोतार गुर्जर ने ग्रुप की सराहना की। रविशंकर सैनी के अनुसार वहां पर दुकानदारों को प्लास्टिक पॉलिथीन में पूजन और प्रसाद सामाग्री ना बेचने के लिए समझाईश की और कपड़े के केरी बेग और अखबार में रखने के लिए निवेदन किया जिससे की वन्यजीवों को हानि ना हो साथ ही कहा की हमारा मिशन जारी रहेगा।
पिछले 10 वर्षों से हमारा ग्रुप हर सामाजिक जनसरोकार कार्यक्रमों में अपनी भूमिका निभा रहा है। अभियान के तहत 25 किलो प्लास्टिक पॉलिथीन को कट्टों में भरकर जंगल से बाहर लाकर नष्ट किया। इस अवसर पर राजेश सैनी, पवन सेन, गणेश, जितेंद्र सैनी, प्रेमशंकर गुर्जर, प्रधुम्न पाठक, सचिन, रामवतार योगी, गर्वित, विष्णु, के. पी. सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।