भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो, सवाई माधोपुर के द्वारा 21 जुन, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न योगासन व प्रतियोगिताओं प्रधान सूरजमल बैरवा, सरपंच सावित्री देवी, विकास अधिकारी डा0 सरोज बैरवा, प्रधानाचार्य हनुमान प्रसाद मीना, आयुश चिकित्सा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा, शारीरिक शिक्षक गजेन्द्रपाल के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
प्रधान सूरजमल बैरवा ने ग्रामीणों को बताया कि तन व मन की शान्ति एवं सामंजस्य के लिए योग जीवन में जरुरी हैं। उन्होने बताया कि नियमित रूप से आसन-प्राणायाम एवं ध्यान से हम मानसिंक तनाव, एन्जायटी, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, थायराइड, मोटापा इत्यादि रोगों पर विजय पा सकते हैं। आयुश चिकित्सा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा ने स्वस्थ्य जीवन शैली के लिए योग अत्यन्त आवश्यक बताया। शारीरिक शिक्षक गजेन्द्रपाल ने ग्रामवासियों को विभिन्न आसन-प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया। योग कार्यक्रम से पूर्व गीत एवं नाटक प्रभाग के मरू महिमा लोक कला मण्डल, बीकानेर के द्वारा भजन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर लोगों को मनमोहित किया। योग दिवस से दो दिन पूर्व प्रचार-प्रसार कार्यक्रम में रस्साकसी, मेंहन्दी, रंगोली, म्यूजिकल चेयर दौड, मौखिक प्रश्नोत्तरी, इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को फील्ड आउटरीच ब्यूरो के द्वारा पुरूस्कृत कर सम्मानित किया
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्रीगंगानगर नेमीचन्द मीना द्वारा कार्यक्रम का संचालन व प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया। सरपंच सावित्री देवी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर विभिन्न योगासन व प्रतियोगिताएओं में भाग लेने वाले ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विधालय स्टाफ, ग्राम विकास अधिकारी रामबाबू शर्मा, क्षेत्रीय प्रचार सहायक नरेश कुमार बैरवा सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मीणा के साथ पुरुष-महिला उपस्थित थे।