बनास नदी में नहाने गया युवक बहा, तलाश जारी
नहाने के दौरान बनास नदी में बहा युवक, एक तरफ बनास तो दूसरी तरफ गलवा नदी में आने से प्रशासन नहीं पहुंच रहा मौके पर, ऐसे में ग्रामीण ही कर रहे युवक की तलाश, वहीं युवक के परिजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल, गन्नू पुत्र कन्हैयालाल बहा बगीना बनास नदी में, चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र का है मामला