मानटाउन थाना पुलिस ने अवैध हथिय्रार सहित एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसपी हर्षवर्धन अगरवाला के निर्देशन में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध हथियार रखने वालों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर व दीपक खण्डेलवाल वृत्ताधिकारी वृत्त शहर सवाई माधोपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी राधारमण के नेतृत्व में अमरसिंह मय जाप्ता द्वारा पानी की टंकी के पास सीमेंट फैक्टी से आरोपी सुशील हरिजन पुत्र चिंरजीलाल निवासी सीमेंन्ट फैक्ट्री के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टा व एक कारतुस जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आम्र्स एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान जारी है।
आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति का आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 8 मामले दर्ज है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में अमर सिंह उपनिरीक्षक, चेतराम कांस्टेबल, नरेश कांस्टेबल आदि शामिल रहे।