खेरदा स्थित लवकुश काॅलोनी में परिचित के यहां छोडी गई चोरी की मशीन को लेने आए चोर गिरोह में शामिल युवक को सुबह काॅलोनीवासियों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस के हवाले कर दिया। काॅलोनीवासियों ने बताया कि 12 जून को दिन में दोपहर के समय काॅलोनी के ही मीठा लाल सेन के मकान में घुसकर चोर नकदी सहित हजारों रुपए का सामान चुराकर ले गए थे। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चुराए गए सामान में से सिलाई की मशीन काॅलोनी में ही रहने वाले परिचित युवक के घर के बाहर रख गए। चोर गिरोह में शामिल दो युवक गत दिनों चुराई गई सिलाई मशीन को लेने के लिए परिचित साथी के घर पहुंचे थे। पीडित मीठा लाल सेन ने बताया कि पकड़ा गया युवक मशीन को लेकर जा रहा था। उन्होंने मशीन को पहचान लिया। इस संबंध में युवक से मशीन के बारे में पूछताछ करने पर वह भागने लगा। इस दौरान उसे पकड़ लिया। इस बीच वहां आसपास के अन्य लोग भी एकत्रित हो गए। बाद में भीड में मौजूद लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
स्मैक पीने के लिए की चोरी, काॅलोनीवासियों द्वारा चोरी की मशीन लेकर जाते समय पकड़े गए युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम श्योपुर निवासी जावेद बताया। उसने बताया कि वह स्मैक पीने के लिए 12 जून को सवाई माधोपुर आया था। इस दौरान स्मैक पीने के पैसे जुटाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ काॅलोनी में चोरी की थी। वे चुराए गए सामान में से सिलाई मशीन को एक साथी के परिचित के घर छोड़ गए। आज सुबह वह अपने साथी के साथ मशीन को लेने आया था। इस दौरान लोगों ने उसे पकड़ लिया।
साथी पहले ही पकडे गए, चोरी के आरोप में पकडे गए जावेद से काॅलोनीवासियों से अपने साथियों को फोन कर बुलाए जाने की बात कहने पर उसने बताया कि उसके साथियों को पटेल नगर में की गई चोरी के आरोप में कोतवाली थाना पुलिस ने पहले ही पकड़ लिया।
पिटाई से बचने के लिए दूर खडा रहा साथी:- जिस समय भीड जावेद की धुनाई कर रही थी, उस दौरान उसका एक साथी दूर खडा होकर यह सब नजारा देख रहा था। कोतवाली पुलिस के पहुंचने पर उक्त युवक भीड में पहुंच गया। इस दौरान जावेद ने पुलिस को उक्त युवक की ओर इशारा करते हुए चोरी में शामिल होने की बात कही। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उक्त युवक को भी बिठा लिया। इस बीच युवक ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह तो लवकुश काॅलोनी निवासी सद्दाम से मिलने आया था।
भागते हुए छोड गए थे मषीन:- काॅलोनी में जिसके घर चोरी की मशीन मिली उन्होंने बताया कि गत दिनों दो-तीन युवक भागते हुए मशीन को उनके घर के बाहर यह कहते हुए पटक गए कि ऑटो लेकर आएंगे, तब मशीन को ले जाएंगे। चुराई गई मशीन को लेने आए युवकों से उनका कोई संबंध नहीं है।