राजकीय कन्या महाविद्यालय में पथिक लोक सेवा समिति द्वारा युवा संवाद भारत @2047 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रवण कुमार रेड्डी उपवन संरक्षक वन विभाग, विशिष्ट अतिथि अरुण शर्मा सहायक उप वन संरक्षक रणथम्भौर, राजेश्वर सिंह प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय, मनोज तोमर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय, अतिथि उपभोक्ता मंच के हरिप्रसाद योगी, पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सीट ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। सभी अतिथियों को संस्था सचिव मुकेश सीट ने स्मृति चिन्ह भेंट किया और कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर विजय मावई ने किया। संस्था सचिव मुकेश सीट ने युवाओं को कार्यक्रम की रूप रेखा बताई।
केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेश्वर सिंह ने युवाओं को प्रधानमंत्री के पंच प्रण आधारित @2047 के भारत के विजन के बारे में बताते हुए भारत युवा नागरिकों और पुरानी इतिहास का देश का लंबा इतिहास विधिवत सांस्कृतिक समृद्धि विरासत और मजबूत परंपराएं सांस्कृतिक धरोहर जिस पर युवा नागरिक भारत की सुंदरता के शताब्दी समारोह के दौरान भारत @2047 के सपने को साकार करेंगे। मुख्य अतिथि उप वनसंरक्षक श्रवण कुमार रेड्डी द्वारा उपस्थित युवाओं को पंच प्रण की शपथ दिलाई और पंच प्रण पर संवाद भी किया।
हरिप्रसाद योगी द्वारा युवाओं को हाथ में ही देश का भविष्य है तथा युवाओं को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए कुशल बनने का आह्वान किया। अरुण शर्मा ने आधुनिकता टेक्नोलॉजी चन्द्रयान-3 आदि के बारे में बताया और संवाद किया। अंतिम उद्बोधन में मनोज तोमर प्राचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर युवा समाज कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के महेंद्र शर्मा, पथिक लोक सेवा समिति सदस्य आवेश शर्मा, सोनिया राठौर, विजेंद्र सैनी के अलावा प्रोफेसर व अन्य कई लोग उपस्थित रहे।