देर रात ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत
देर रात ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौत, मृतक था सवाई माधोपुर के पुराने शहर राजबाग निवासी, ईसरदा में देर रात्रि ट्रेन से गिरने से हुआ हादसा, देर रात्रि की है घटना, युवक जयपुर से ट्रेन में सवार होकर आ रहा था सवाई माधोपुर, शराब के नशे में बताया जा रहा है युवक, सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में।