बनास नदी देवली डिडायच रपट पर गत मंगलवार शाम को पानी के बहाव में बह जाने से युवक की मौत हो गई। एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन की टीमें युवक को ढूंढने में लगी हुई है लेकिन बुधवार शाम 4 बजे तक युवक की लाश नहीं मिल सकी थी। उधर युवक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि गत मंगलवार शाम को चौथ का बरवाड़ा निवासी तीन युवक बनास नदी में नहाने के लिए आए थे।
बनास नदी रपट पर नीचे लगे पाइप में पानी का बहुत तेज था और युवक वहीं नहा रहे थे जिसके चलते सिद्धार्थ दाधीच पुत्र प्रवीण दाधीच चौथ का बरवाड़ा पानी के तेज बहाव के चलते पाइपों के अंदर चला गया और उसकी मृत्यु हो गई। सुचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर युवक को खोजने की कोशिश की गई। परंतु रात में अंधेरा हो जाने के चलते पुनः आज बुधवार को सुबह से ही स्थानीय नागरिकों की सहायता से एनडीआरएफ व आपदा प्रबंधन के जवान दिनभर ढूंढते रहे। लेकिन लाश खबर लिखने तक नहीं मिल सकी थी।
थाना प्रभारी टीना सागरवाल ने बताया कि बनास नदी चौथ का बरवाड़ा निवासी तीन युवक आए थे इनमें से एक युवक सिद्धार्थ दाधीच पुत्र प्रवीण दाधीच पानी के तेज बहाव में बह गया जिससे एनडीआर आपदा प्रबंधन टीम ढूंढ रही है बनास नदी रपट से अभी छोटे वाहनों को निकलने से रोक दिया गया है, हालांकि बड़े वाहन निकल रहे हैं सभी लोगों से आग्रह किया कि रपट पर पानी के बहाव से नहीं निकलना चाहिए वर्तमान में पुलिसकर्मी रपट पर तैनात किए गए हैं।
ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि बारिश के समय बनास नदी पर पानी की आवक बढ़ जाने से पूर्व में कई बार इस तरह के हादसे हो चुके हैं। इस रास्ते पर फ्लाईओवर बनाया जाए जिससे जनता को बारिश के समय राहत मिल सके और ऐसी दुर्घटनाओं से बचा जा सके। प्रशासन की तरफ से रास्ते पर कोई चेतावनी बोर्ड भी नहीं लगा हुआ है। जिसके चलते दूरदराज से आने वाले लोगों को इसकी जानकारी नहीं रहती है ऐसे में चेतावनी बोर्ड लगाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें:- “बनास नदी में नहाने गया बालक बहा, तलाश जारी”