भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत मोदी सरकार 2.0 के सफलतापूर्वक दो वर्ष पूर्ण पर रविवार को कोरोना महामारी के इस संकट मे ब्लड बैंक मे आ रही रक्त की कमी को देखते हुए भाजपा युवा मोर्चा सवाई माधोपुर के पदाधिकारियो ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करवाया। युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी मुरली गौतम ने बताया कि शिविर प्रातः नौ बजे से प्रारम्भ हुआ एवं दो बजे तक चला रक्तदान शिविर मे 18 वर्ष से ऊपर के 31 युवाओं ने सेवा का भाव दिखाते हुए रक्त दान किया। रक्तदाताओं को भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष डॉ. भरतलाल मथुरिया, भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मीणा और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण और वरिष्ठ भाजपाइयों ने माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रक्तदान कार्यक्रम के संयोजक पंकज जैन ने भी इस कोरोना महामारी मे सेवा का भाव दिखाते हुए जिन युवाओं ने रक्तदान किया उनका धन्यवाद ज्ञापित कर होंसला बढ़ाया।
रक्तदान शिविर मे युवा मोर्चा के बजरिया मंडल अध्यक्ष आकाश भारद्वाज, शहर मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा, अजय बसबाल, सतीश शर्मा, देवेन्द्र सैन, चेतन भारद्वाज, दलबीर सैनी, हर्ष सरदार, हितेश सिंधी, मयंक शर्मा और महिला मोर्चे से संतोष मथुरिया, आशा शर्मा, अल्का शर्मा आदि उपस्थित रहे।