ईसरदा बांध में नहाते समय डूबा युवक
ईसरदा बांध में नहाने गए दो दोस्तों में एक डूबा, गहरे पानी में जाने से डूबा रामप्रसाद गुर्जर उर्फ पप्पू पहलवान, प्रशासन में शुरू किया सर्च ऑपरेशन, पिछले 4 घंटे से युवक का नहीं लगा कोई सुराग, टोंक और सवाई माधोपुर की एसडीआरएफ टीम का रेस्क्यू जारी, चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र की है घटना।