फां*सी का फं*दा लगाकर युवती ने की आ*त्मह*त्या
गंगापुर सिटी/सवाई माधोपुर: फां*सी का फं*दा लगाकर युवती ने की आ*त्मह*त्या, वसुंधरा कॉलोनी गंगापुर सिटी में किराए पर रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी युवती, सपोटरा थाना क्षेत्र की निवासी थी युवती मनीषा मीणा, सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे उदेई मोड थाना प्रभारी राजवीर सिंह, मृ*तका के श*व को उतरवाकर रखवाया मोर्चरी में, पोस्टमार्टम करवाकर श*व सौंपा परिजनों को, पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच की शुरू, प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है मामले को।