युवती ने हैड कांस्टेबल पर थप्पड़ मा*रने का लगाया आरोप
सवाई माधोपुर: दो भाइयों के साथ बाइक से आ रही थी पीड़िता, मित्रपुरा थाना क्षेत्र में चालान की कार्रवाई के दौरान की है घटना, पीड़िता ने चालान के दौरान उसके भाई से गा*ली-गालो*च करने का भी लगाया आरोप, पीड़िता ने कही बचाव के दौरान हैड कांस्टेबल द्वारा थप्पड़ मा*रने की बात, घटना के बाद विगत रात दोनों भाइयों के साथ पीड़िता ने मित्रपुरा थाने पर दिया ध*रना, परिजनों के आने के बाद मामला हुआ शांत, मित्रपुरा थाने के हैड कांस्टेबल ने आरोपों को बताया निराधार, युवती के भाई पर वर्दी पकड़ने और अभ*द्रता करने का लगाया आरोप, दोनों पक्षों ने मित्रपुरा थाने पर दिए परिवाद, आरोपी हैड कांस्टेबल को मित्रपुरा थाने से हटाकर लगाया गया डीएसपी कार्यालय बौंली पर, फिलहाल मामले की जांच में जूते डीएसपी प्रेमबहादुर।