पाली ब्रिज से रेलिंग पर चढ़कर चंबल नदी में कूदा युवक
पाली ब्रिज से रेलिंग पर चढ़कर चंबल नदी में कूदा युवक, देर शाम तक चली तलाशी लेकिन लगा युवक का कोई सुराग, पाली ब्रिज पर लगी 8 फिट की रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूदा था युवक, सुचना पर मध्यप्रदेश की सामरसा चौकी पुलिस और राजस्थान से बहरावंडा खुर्द पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने जुटाई युवक के बारे में जानकारी, मिली जानकारी के अनुसार, युवक ने चंबल नदी में कूदने से पहले अपने मित्र को किया था फोन, हालांकि मित्र से पहुंचने से पहले ही युवक नदी में लगा चूका था छलांग, युवक मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी है धारासिंह मीना