जयपुर: जयपुर में एक कोच के एकेडमी में आने वाली युवती से रे*प करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार झूठ बोलकर आरोपी कोच ने युवती को कमरे में बुलाया। फिर जबरदस्ती की। इसके बाद पीड़िता ने आरोपी कोच के खिलाफ करधनी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इस मामले की जांच एसएचओ करधनी सवाई सिंह कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि करधनी की रहने वाली 18 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

जिसमें बताया गया है कि वह पिछले काफी समय से एक एकेडमी में ट्रेनिंग करने के लिए जाती है। काफी संख्या में आए लड़के-लड़कियों को आरोपी कोच ट्रेनिंग देता है। आरोप है कि 25 फरवरी को वह रोज की तरह एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए गई थी। ट्रेनिंग के दौरान युवती ने बेक पैन होने की बात बताई।
आरोपी कोच ने बेक पैन ठीक करने के बहाने झूठ बोलकर एकेडमी के कमरे में ले गया। कमरे में अकेला पाकर उसके साथ जबरदस्ती की। वि*रोध करने पर ड*रा-ध*मकाकर जबरन उसके साथ रे*प किया। इस बारे में किसी को बताने पर ध*मकी दी। ड*री-स*हमी पीड़िता ने कुछ दिन बाद हिम्मत दिखाकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद पीड़िता ने करधनी थाने में आरोपी कोच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।