ट्रेन से गिरकर युवक की हुई मौ*त
सवाई माधोपुर: ट्रेन से गिरकर एक युवक की हुई मौ*त, चौथ का बरवाड़ा में देर शाम हुआ हा*दसा, तहसील के सामने वाले रेलवे ट्रैक की है घटना, दुर्घटना में रामनरेश पुत्र रूपराम निवासी छीपाबड़ौद की हुई मौ*त, सूचना पर चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, पुलिस ने श*व रखवाया मोर्चरी में।