सवाई माधोपुर: शहिद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के समाजशास्त्र विभाग में तीन दिवसीय वर्कशॉप का प्राचार्य डॉ.गोपाल सिंह ने सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। वर्कशॉप के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार तोमर ने कहा कि आज का युवा आधुनिकता की चकाचौंद में समाज के मूल्य से विमुख हो रहा है।
यह युवा और समाज दोनों के लिए चिंताजनक है। डॉ.तोमर ने परिवार एवं विवाह के बदलते प्रतिमानों पर भी विचार साझा किए। वर्कशॉप की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. गोपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को आधुनिकता और परंपराओं का सामंजस्य करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर डॉ. हनुमान प्रसाद मीना ने युवाओं को आधुनिक तकनीकी एवं सोशल मीडिया का सावधानी पूर्वक उपयोग करने की सलाह दी। वर्कशॉप का संचालन करते हुए प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना ने विद्यार्थियों को समाजशास्त्र के विकास और रोजगार के अवसरों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी।