(बौंली) चिकित्सा विभाग की कोरोना रेंडम सैंपलिंग के बाद क्षेत्र में आए दिन बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को लेकर चिंतित प्रशासन ने शनिवार शाम से अग्रिम आदेशों तक के लिए कोरोना प्रभावित गांव में संक्रमित मरीजों वाले इलाके में जीरो मोबिलिटी के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग के बौंली, खिरनी व मित्रपुरा सर्किल में शाम पांच बजे तक 23 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे। कोरोना प्रभावित इलाके में लोग एक दूसरे के ज्यादा संपर्क में नहीं आए व मरीजों का आंकड़ा नहीं बढ़े। इसी को मद्देनजर रखते हुए बौंली उपखंड मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मीणा ने उपखंड की 8 ग्राम पंचायतों के कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रभावित गांव के प्रभावित इलाके में शनिवार रात से अग्रिम आदेशों तक के लिए जीरो मोबिलिटी लागू की है।
जारी आदेशों के मुताबिक उपखंड मजिस्ट्रेट ने ग्राम पंचायत झंनून के पट्या में, बौंली मुख्यालय पर विधायक की गली में, कुशलपुरा पंचायत के सोमवास गांव में, थडोली ग्राम पंचायत के निगोह झोंपड्या (पखाला) में, बोरदा व पीपलवाड़ा पंचायत मुख्यालय पर, बड़ागांव सरवर पंचायत के सोतोली व बांसटोरड़ा पंचायत के रवासा आदि गांवों में कोरोना संक्रमित मरीजों के प्रभावित इलाकों में जीरो मोबिलिटी लागू की गई है।