जिला परिषद कि प्रशासन एवं स्थापना समिति तथा विकास कार्य के पर्यवेक्षण संबंधी स्थाई समितियों की बैठक का आयोजन आज सोमवार को जिला प्रमुख सुदामा मीणा की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में एजेंडा अनुसार स्थानांतरित विभागों की समीक्षा कर्मचारियों के चल रहे प्रकरणों की समीक्षा कोर्ट केसेस पर विचार कर्मचारियों की शिकायतों पर विचार एवं प्रशासन एवं स्थापना समिति के अंतर्गत पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की चर्चा की गई।
बैठक में रविता खुर्द ग्राम बाडोलास में पानी की टंकी के लिए चाहे गए पट्टे के लिए अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं विकास अधिकारी सवाई माधोपुर की रिपोर्ट प्राप्त कर इस कार्य पर पट्टी अनुमोदन का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना ने ब्लॉक स्तर पर पेंशन के लंबित प्रकरणों की सूचना संकलित कर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।