जिला परिषद के अधिकारी, कार्मिकों ने आयोजित किया विदाई समारोह
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार का सवाई माधोपुर से कोटा राजस्व अपील अधिकारी के पद पर स्थानांतरण होने पर जिला परिषद हॉल में जिला प्रमुख सुदामा मीणा की अध्यक्षता में विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सुदामा मीणा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिहार को नवीन पद स्थापन की बधाई देते हुए उनके कार्य सम्पादन की प्रशंसा की। कार्यक्रम में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी यशार्थ शेखर ने सीईओ प्रतिहार के द्वारा किए गए ग्रामीण विकास योजनाओं में प्रगति लाने एवं जिले को स्वच्छ भारत में अव्वल लाने की बात कर सराहना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख प्रतिनिधि डिग्गी मीणा ने भी कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी की कार्य प्रणाली की सराहना की।
जिला परिषद के अधिकारियों व कार्मिकों ने सीईओ प्रतिहार को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें जन प्रतिनिधियों, अधिकारी एवं कार्मिकों के लिए हितैषी बताया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिहार ने जिला प्रमुख सुदामा मीणा सहित जिला परिषद के अधिकारी व कार्मिकों का सम्मान देने के लिए आभार जताया। गौरतलब है की सीईओ प्रतिहार के सात माह के कार्यकाल में पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं को गति मिली। उनके कार्यकाल में वर्षों से रुकी हुई कार्मिकों की डीपीसी के साथ कार्मिकों को पदोन्नति मिली। मनरेगा योजना में एबीपीएस में अव्वल आना, आवास योजना में गति आई, स्वच्छ भारत मिशन ओडीएस प्लस को गति मिली। सीईओ प्रतिहार को विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों में भी जिला कलेक्टर एवं प्रशासन के द्वारा विभिन्न जिम्मेदारियां मिली। कार्यक्रम में आयोजन अधिकारी बाबू लाल बैरवा, प्रभाकर शर्मा, महेश मीणा सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।