सवाई माधोपुर जिला अग्रवाल महिला मण्डल के पदाधिकारियो एवं सदस्यों ने अग्रवाल महिला जिलाध्यक्ष सीमा बंसल का जन्मदिन रणथम्भौर रोड़ स्थित दिव्यांग बच्चों के स्कूल यश रिहैबिलिटेशन दिव्यांग स्कूल में मनाया ।
जन्मदिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष सीमा बंसल ने दिव्यांग बच्चों के साथ केक काटा तथा फल, मिठाई एवं खाना खिलाया।
इस मौके पर महिला जिला महामंत्री सुनीता अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से महिला मण्डल सम्पूर्ण समाज को सादगी का संदेश देना चाहता है । अग्रवाल समाज सदैव सभी समाजों को एक नई एवं अच्छी पंरम्परा के लिए संदेश देता रहा है । दिव्यांग बच्चों के साथ इस प्रकार के आयोजन से बच्चों को भी आत्मबल मिलता है।
इस अवसर पर बीना गुप्ता, ममता बंसल, संजीला गुप्ता, मिथलेश गुप्ता, विनीता गुप्ता, हेमलता अग्रवाल, अर्पिता अग्रवाल, मधु जैन, वन्दना सिहंल, अन्जू गुप्ता, सपना मंगल, रेखा बंसल सहित कई अग्रवाल समाज की महिलाएं उपस्थित रही और स्कूल संचालिका सीमा अरोड़ा का धन्यवाद ज्ञापित किया ।