पिछले 12 साल से बिजली कनेक्शन की आस लिये बैठे मैड़ी के ग्रामीण के लिए शुक्रवार को आयोजित जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा की जनसुनवाई वरदान बन कर आई। कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों को परिवादी को तुरन्त प्रभाव से कनेक्शन जारी करने के निर्देश दिए हैं। परिवादी ने जब कलेक्टर के.सी. वर्मा को इसके लिये धन्यवाद दिया तो कलेक्टर ने कहा कि आपका काम हो जाएगा उसके बाद आप धन्यवाद राज्य की मुख्यमंत्री को देना। क्योंकि रात्रि चौपाल और जनसुनवाई शुरू करने का श्रय हमारी मुख्यमंत्री को ही जाता है।
यह है मामला:- जनसुनवाई में ग्रामीण ने बताया कि 2005 में उसने लगभग 21 हजार रूपए का डिमांड नोटिस जमा करा दिया था। इसके बावजूद उसे विद्युत कनेक्शन नहीं दिया गया। कलेक्टर ने जब विद्युत विभाग के एईएन से इस मामले में स्पष्टिकरण मांगा तो एईएन ने कहा। कि इसकी फाइल खो चुकी है। इस पर कलेक्टर ने कहा कि आपके विभाग की गलती जनता क्यों भुगते। अगर फाइल गुमी है तो आपके कार्यालय से गुमी है, इसमें उपभोक्ता की क्या गलती है। कलेक्टर ने तुरन्त प्रभाव से परिवादी को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ज्यादातर मामले बिजली बिलों में एकाएक बढ़ोतरी के थे। इस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि सोमवार को गांव में विद्युत शिविर का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस दौरान जिला एवं ब्लाॅक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
Check Also
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा
RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा सवाई माधोपुर: …
मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज
सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …