राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में जिला मुख्यालय एवं अधीनस्थ तालुकाओं पर प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पूर्ण कालिक सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय पर 07, तालुका गंगापुर सिटी पर 03 एवं तालुका बौली, बामनवास एवं खण्डार में एक-एक बैंच का गठन किया गया।
जिले में लोक अदालत की भावना से आपसी समझाईश एवं राजीनामा के माध्यम से कुल 522 प्रकरणों का निस्तारण किया जाकर 3,93,10,949 रूपए की राशि का समझौता हुआ। जिनमें प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक वसूली के 134, जन उपयोगी सेवाओं के 09, बीएसएनएल वसूली के 39, जलदाय विभाग के लंबित बिलों के 01, फाईनेन्स कम्पनी की वसूली का 01 प्रकरण समेत कुल 184 प्रकरण का निस्तारण किया गया, जिनमें 2,37,38,877 रूपए की राशि का अवार्ड पारित किया गया। जिले के न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से फौजदारी के 173, एनआईएक्ट के 33, बैंक वसूली के 02, मोटर दुर्घटना क्लेम के 29, पारिवारिक/वैवाहिक विवाद के 30 एवं अन्य सिविल मामलों मे 71 प्रकरणों सहित कुल 338 लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
जिनमें 1,55,72,072 रूपए की राशि का समझौता किया गया। प्रकरणों में हुए राजीनामे के अनुसार अवार्ड पारित कर पक्षकारान को लोक अदालत के माध्यम से होने वाले लाभ यथा न्यायालय फीस वापसी, प्रकरण का अन्तिम रूप से निस्तारण, अपील से छुटकारा सहित कई प्रकरणों के बारे मे जानकारी दी गई एवं पम्पलेट्स का वितरण किया गया।