Monday , 2 December 2024

कृषि व पशुपालन मंत्री प्रभूलाल सैनी और स्थानीय विधायक दीया कुमारी ने विभिन्न कार्यों का किया शिलान्यास व लोकापर्ण

विधानसभा क्षेत्र सवाईमाधोपुर की विधायक दीया कुमारी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सवाईमाधोपुर पहुंची। विधायक दीया कुमारी और मुख्य अतिथि राज्य के कृषि व पशुपालन मंत्री प्रभू लाल सैनी ने किसान मेले में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने फूल उत्कृष्टता केन्द्र सवाई माधोपुर का शिलान्यास किया इसके साथ राजहंस नर्सरी मलारना डूंगर का शिलान्यास, पशुधनअरोग्य चल इकाई मलारना डूंगर का लोकापर्ण, किसान पथ , शिल्प ग्राम से माधोसिंहपुरा तक सड़क का शिलान्यास, मुख्य मण्डी प्रांगण में टीन शेड प्लेटफार्म का षिलान्यास ,कृषि विभाग के सहायक निदेषक कार्यालय का लोकार्पण, जिला स्तरीय कृषि तकनीकी ज्ञान संदर्भ केन्द्र का लोकापर्ण भी किया।

Agriculture and Animal Husbandry Minister Prabhulal Saini MLA Diya Kumari works foundations stone Vegetables Crops
मुख्य अतिथि राज्य के कृषि व पषुपालन मंत्री प्रभूलाल सैनी ने अपने उद्बोधन में इन कार्यों को स्थानीय विधायक के प्रयासों की उपलब्धि बताया जो क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। विधायक की मांग पर मंत्री ने सवाई माधोपुर जिले में अमरूदों का प्रोसेसिंग प्लांट लगाने की स्वीकृति भी प्रदान की।
विधायक दीया कुमारी ने इस अवसर पर सरकार व कृषि व पषुपालन मंत्री और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभू लाल सैनी का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन कार्यों से न सिर्फ अच्छी कई किस्मों के फूल, पौधे, सब्जी , अन्य विभिन्न सुविधाएं प्राप्त होंगी अपितु पशुपालकों को उनके मवेशियों के लिए समय पर चिकित्सा सुविधा भी प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर गंगापुर सिटी विधायक मानसिंह गुर्जर, खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, यूआइ्र्रटी चैयरमेन जगदीश अग्रवाल, नगर परिषद चैयरमैन विमला शर्मा, प्रधान सूरजमल बैरवा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण मौजूद थे।

“सैनी छात्रावास में प्रतिभाओं का किया सम्मान”:
विधायक दीया कुमारी ने सैनी छात्रावास में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेकर प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए हौंसला बढ़ाया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रतिभाएं हमारे समाज की अमूल्य धरोहर के समान है और प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना अच्छे समाज की पहचान और परम्परा का द्योतक है, इससे न सिर्फ उस प्रतिभा का हौंसला बढ़ता है अपितु समाज को भी टेंलेंट मिलता है। विधायक ने कहा कि हमारे समाज की जिम्मेदारी है कि वह प्रतिभाओं को खोजे और उन्हें आगे बढ़ाएं और इस कार्य की शुरूआत हमें हमारे घर से करनी होगी। हमें बेटी को बचाकर उसकी प्रतिभा को निखारते हुए आत्मनिर्भर बनाना होगा। इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी, नगर परिषद चैयरमैन विमला शर्मा, कई भाजपा कार्यकर्ता एवं सैनी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

“अमृत योजना के तहत पुनर्गठित जल योजना का हुआ शिलान्यास”:
विधायक दीया कुमारी ने अपने एक दिवसीय दौरे के तहत बापू नगर और धमूण रोड में अमृत योजना के अन्तर्गत पुनर्गठित जल योजना के भूमिपूजन कार्यक्रम में भाग लिया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी थे । जानकारी के अनुसार इस योजना की स्वीकृति राशि 5290.16 लाख रूपए है। इस राशि से नगर परिषद क्षेत्र में 6 नग उच्च जलाशयों का क्रमश: बापू नगर, अशोक नगर, बम्बोरी, आदर्श नगर फन्टे की पुलिया, चकचेनपुरा तथा हरीजन बस्ती नीम चौकी का निर्माण किया जाएगा और माधोसिंहपुरा में जल संग्रहण हेतु एक स्वच्छ जलाशय का निर्माण होगा । इसके अतिरिक्त डीआई पाइप लाइन 52474 मीटर तथा एचडीपीआई लाइन 94072 मीटर की डाली जाएगी। क्षतिग्रस्त पाइपों को दुरूस्त करते हुए नई पाइप लाइन डाली जाएगी । व्यवस्था कन्ट्रोल करने के लिए स्केडा सिस्टम लागू होगा ताकि उपभोक्ता को सुविधा मिल सके। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि यह जल योजना क्षेत्रवासियों को जल संकट से काफी हद तक राहत पहुंचाएगी। विधायक ने कहा कि इन सभी उपायों में गुणवत्ता व समयावधि का विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि समय पर सुविधा प्राप्त हो सके।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bike Kotwali police sawai madhopur news 02 Dec 24

पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा

पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: कोतवाली थाना पुलिस …

Police jeep child hospital sawai madhopur bonli news 01 Dec 24

पुलिस जीप की टक्कर से 8 वर्षीय बालक घायल

पुलिस जीप की टक्कर से 8 वर्षीय बालक घायल     सवाई माधोपुर: पुलिस जीप …

Accident on Delhi mumbai express way in bonli sawai madhopur

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर फिर हा*दसा, चालक की मौ*त     सवाई माधोपुर: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर …

Commercial gas cylinder prices increased in Rajasthan

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े

महंगाई का झटका, गैस सिलेंडर के दाम बढ़े     जयपुर: दिसंबर माह की शुरुआत …

students disappointed in Animal attendant recruitment exam in sawai madhopur

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश

पशु परिचर परीक्षा में 5-7 परीक्षार्थी को नहीं मिला प्रवेश     सवाई माधोपुर: पशु …

Leave a Reply

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !