राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आमजन के मध्य विधिक जागरूकता पैदा करने एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को दिलाने के उद्देश्य से त्रैमासिक मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पट्टी खुर्द तहसील बामनवास में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वावधान में आयोजित किया गया।
शिविर के मुख्य अतिथि सवाई माधोपुर न्याय क्षेत्र के निरीक्षण न्यायाधिपति दिनेश चंद्र सोमानी, न्यायाधीश राजस्थान उच्च न्यायालय थे। शिविर की अध्यक्षता अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा की गई। न्यायाधिपति द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
शिविर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का नालसा थीम सॉन्ग एवं बेटी की किलकारी सॉन्ग प्रोजेक्ट स्क्रीन के माध्यम से आमजन को दिखाकर विभिन्न जानकारियां श्वेता शर्मा पूर्णकालिक सचिव द्वारा प्रदान की गई। इसके पश्चात न्यायाधिपति द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र लाभार्थियों को मौके पर वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा द्वारा भी उपस्थित लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।