प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर की तहसील शाखा बामनवास द्वारा द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अथिति रविन्द्र कुमार मीना एवं विशिष्ट अथिति रामफ़ूल प्रजापत द्वारा श्रीयादें माँ एवं सरस्वती माँ के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर की।
कार्यक्रम में कक्षा 10 वीं में 70 प्रतिशत एवं कक्षा 12 वीं, स्नातक व स्नातकोत्तर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं एवं नव-नियुक्त सरकारी कर्मचारियों सहित कुल 60 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।
कक्षा 10 में प्रथम स्थान ज्योती प्रजापति (93.33%) का रहा। ज्योती प्रजापति ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की प्रवेशिका में सम्पूर्ण राजस्थान में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 12 वीं में प्रथम स्थान आशा प्रजापति (77%) ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रविन्द्र कुमार मीना ने छात्र-छात्राओं को पुरे जोश के साथ अपनी पढ़ाई को सुचारु रखने एवं अपने लक्ष्य प्राप्ति तक जमकर मेहनत करने के लिये प्रेरणा दी।
ओम चक्रवर्ती ने समाज के लोगों से एकता बनाए रखने एवं समाज की राजनीति में भागीदारी बढ़ाने की अपील की, उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा की संगठन में ही शक्ति हैं एवं हम अपनी एकता के दम पर ही राजनेताओं से समाज हित में कार्य करवा सकते हैं।
रामफूल प्रजापति ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया की इस संस्थान के द्वारा जिला स्तरीय 14 प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किए जा चुके हैं , जरूरतमंद छात्रों हेतु छात्रावास निर्माण हेतु 20 लाख रुपये में जमीन खरीदी जा चुकी है। संस्थान के द्वारा अब तक 2 सामुहिक विवाह सम्मेलन भी आयोजित किये जा चुके हैं एवं तृतीय सामुहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन आगामी 25 मार्च को किया जा रहा है।
सुरेश चन्द जैन ने प्रजापति समाज के लोगों को आश्वस्त किया की समाज के लोगों का वाजिव काम न तो सरकार और न ही संगठन स्तर पर रुकेगा तथा यह वादा भी किया की मैं स्वंय भी हमेशा आपके साथ तन मन से रहूंगा।
कार्यक्रम के अन्तः में रेवड़मल प्रजापति ने समाज के सभी लोगों का सम्मान समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आभार व्यक्त किया।
समारोह में मुख्य अतिथि बामनवास ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी रविन्द्र कुमार मीना थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ओबीसी मोर्चा बारां के जिलाध्यक्ष ओम चक्रवर्ती द्वारा की गई। विशिष्ट अतिथियों में प्रजापति समाज विकास संस्थान सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष रामफूल प्रजापत, प्रदेश मन्त्री अखिल भारतीय प्रजापति कुम्हार महासंघ-राजस्थान के पुरुषोत्तम प्रजापति, भाजपा सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द जैन, करौली (RPM) जिलाध्यक्ष राम प्रसाद प्रजापत एवं प्रजापति विकास संस्थान सवाई माधोपुर की तहसील बौंली, मलारना डूंगर, चौथ का बरवाडा, गंगापुर सिटी के तहसील अध्यक्ष मौजूद थे।