तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावंडा खुर्द में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता हरीलाल बैरवा तथा पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बच्चों के महत्वपूर्ण अधिकार, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, साइबर अपराध, बाल मजदूरी, बाल शोषण, बाल तस्करी रोकने सहित सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
साथ ही 10 फरवरी को आयोजित होने वाली प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी एवं उपस्थित छात्र छात्राओं को बाल विवाह रोकथाम हेतू टोल फ्री नंबर 15100 कॉल कर क्षेत्र में होने वाले बाल विवाह रोकने में भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बलराम बडोदिया, विद्यालय प्रधानाचार्य मय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं ग्रामीण उपस्थित रहे।