सवाई माधोपुर की स्थापना के 255वें उत्सव का आगाज़ गुरूवार को सुबह 11 बजे से होगा। जिसमें राजबाग में पारम्परिक ग्रामीण खेलों तथा दोपहर एक बजे पुलिस लाईन में कबड्डी और फुटबॉल मैच एवं शाम को 8.30 बजे इन्दिरा मैदान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
फुटबाॅल मैच में जहां नाईजीरिया की टीम आकर्षण का केन्द्र रहेगी वहीं कवि सम्मेलन में देश के जाने-माने कवियों की काव्य रचनाओं की रसधार बहेगी। इस मौके पर सवाई माधोपुर विधायक दीया कुमारी ने बताया कि यह फेस्टिवल इस जिले के 255वें स्थापना दिवस का उत्सव है जो 19 जनवरी को है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की समृद्ध विरासत संस्कृति कला एवं शिल्प के समारोह के रूप में इस फेस्टिवल की संकल्पना की गई है। इस मौके पर सवाई माधोपुर उत्सव 2018 में आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुम्बई से लाफ्टर किंग सुरेश अलबैला, केकड़ी से बुद्धिप्रकाश दाधीच राजस्थानी गीत प्रस्तुत करेंगे। वहीं जयपुर से अब्दुल गफ्फार, इन्दौर मुकेश मौलवा वीर रस की कविताएं पेश करेंगे। मंदसौर से मुन्ना बेटरी, भोपाल से दिनेश देसी घी, हास्य व्यंग्य की रचनाएं सुनाएंगे। आगरा से कवियित्री सलौनी राणा, उदयपुर से कवियित्री दीपिका माही भी अपनी रचनाओं से दर्शकों को रोमांचित करेंगी। कार्यक्रम का संयोजन सवाई माधोपुर के ही ताऊ शैखावाटी करेंगे।