राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर आज स्कूलों, मदरसों, आंगनवाडी केंद्रो पर एक से 19 साल तक के बच्चों को एलबेंडाजाॅल दवा खिलाई गई।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. महेश्वरी ने धमूणकला, बिलोपा, देवपुरा, एकडा, बिन्जारी के आंगनवाडी केंद्रों व स्कूलों चौथ का बरवाडा सीएचसी पर जाकर नन्हें बच्चों को अपने हाथों से दवा पिलाई एवं विभिन्न आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण कर कार्यक्रम के सफल संचालन को सुनिश्चित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी दी। वहीं नेहरू युवा केंद्र सवाई माधोपुर के स्वयं सेवकों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र कुस्तला में शिवानी कंवर और आंगनवाड़ी केंद्र खेरदा में हेमन्त सिंह राजावत, चन्द्रवीर सिंह ने बच्चों को दवा पिलाने मे सहयोग किया। जिसकी वजह सेे बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रह सके।