शीतकालीन अवकाश के बाद कड़ाके की ठंड में सरकारी और निजी विद्यालय फिर से आज खुल गए हैं।
2 सप्ताह के अधिक शीतकालीन अवकाश के बाद शीतलहर के दौर के बीच फिर से स्कूली बच्चे ठिठुरते स्कूल जाते हुए नजर आए।
शीतलहर और अधिक सर्दी की वजह से अभिभावक तो परेशान नजर आए, वहीं दूसरी और स्कूल के छोटे बच्चों ने प्रशासन से अभी और छुट्टी की मांग की हैं। कक्षा 4 की छात्रा शबुक्ता और कक्षा 3 की पिंकी ने कहा कि अंकल सुबह-सुबह ठंड बहुत रहती है। थोडी ठंड कम हो जाए उसके पश्चात स्कूल खुलते तो अच्छा रहता। वहीं जिले सहित प्रदेशभर में शीतलहर का दौर आज भी जारी रहा। जिस वजह से बच्चों को स्कूल जाने में काफी परेशानी हुई।
वहीं शीतकालीन अवकाश के बाद आज कई स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी कम ही देखने को मिली।