खलीफा समाज सुधार समिति की ओर से आदर्श नगर स्थित भोपाल नगर में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर खलीफा समाज के अध्यक्ष उमर दराज ने समाज के सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में फैली बुराईयों को तब ही दूर किया जा सकता है जब तक बुराई करने वाले के खिलाफ दबाव नहीं डाला जाएगा।
जब तक समाज या फिर रिश्तेदार दबाव नहीं डालेंगे तब तक बुराई जारी रहेगी। इस लिए समाज में फैली बुराईयों को रोकने तथा समाज द्वारा बनाए नियमों को तोड़ने वाले के खिलाफ दबाव बनाना जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि समाज द्वारा बनाए नियमों को तोड़ने वाले के साथ पक्ष-विपक्ष की भूमिका ना बनाई जाए। अगर ऐसे ही पक्ष-विपक्ष की भूमिका बनती रही तो समाज में फैली बुराईयों एवं कुरूतियों को दूर नहीं किया जा सकता। वहीं बैठक में इस मौके पर समाज के युवाओं और बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने, शादी-समारोह में की जा रही फिजूल खर्ची को रोकने, समाज में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद कर उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने सहित अन्य कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर उनको हल करने की बात कही गई।
इस अवसर पर पिछले दिनों बनास नदी में हुए दर्दनाक बस हादसे के समय में दुब्बी बनास निवासी खलीफा समाज के युवा रियाज खलीफा को 21 रूपए नकदी प्रोत्साहन के रूप में देते हुए साफा पहनाकर सम्मान किया।
वहीं इस मौके पर खलीफा नौजवान सोसायटी के अध्यक्ष मुहम्मद शरीफ ने समाज के सभी लोगों के सामने सोसायटी द्वारा किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी।