सवाई माधोपुर स्थापना दिवस उत्सव की तैयारियों के संबंध में विचार विमर्श हेतु सोमवार को जिला कलेक्टर के.सी. वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधिगण एवं होटल संचालकों की उपस्थित में आयोजित इस बैठक में उत्सव की रूपरेखा तय की। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि इस बार दुब्बी बनास नदी बस दुखांतिका के चलते उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा।
पर्यटन के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह ने बताया कि इस बार सवाई माधोपुर उत्सव 19 एवं 20 जनवरी के स्थान पर 18 व 19 जनवरी को मनाया जाएगा। इस बार 18 जनवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक राजबाग में पारम्परिक ग्रामीण खेल, रस्सा कस्सी, नींबू चम्मच दौड़, मटका दौड़ तथा पगड़ी बांधना आदि खेलों का आयोजन किया जाएगा। दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पुलिस लाइन में फुटबाल मैच खेले जाएंगे। शाम 6 बजे से हैरिटेज क्वीज इन्दिरा मैदान में आयोजित की जाएगी। इसके पश्चात अलंकरण व कवि सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार 19 जनवरी को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक योग शिविर का आयोजन इन्दिरा मैदान में किया जायेगा। इसी दिन रणथम्भौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश मन्दिर में सुबह 9 बजे गणेश जी की महाआरती की जाएगी। सुबह साढ़े 10 बजे नगर परिषद परिसर में महाराजा सवाई माधोसिंह प्रथम की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक राजबाग में महिलाओं के लिए पारम्परिक ग्रामीण खेल आयोजित किये जाएंगे। इसके पश्चात दोपहर डेढ़ बजे उत्सव का समापन हो जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर महेन्द्र लोढ़ा, यूआईटी चैयरमैन जगदीश प्रसाद अग्रवाल, नगर परिषद चेयरमैन विमला शर्मा, उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मीकान्त कटारा, नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र सिंह यादव, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं होटल संचालक उपस्थित रहे।