सवाई माधोपुर जिले के स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय जयसिंहपूरा ब्लॉक खण्डार में आज स्वामी विवेकानन्द राजकीय नॉलेज मैराथन परीक्षा’18 का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि कनिष्ठ वर्ग में 160 तथा वरिष्ठ वर्ग में 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
गुप्ता ने बताया की इस परीक्षा का परिणाम 25 जनवरी को घोषित किया जाएगा।
परीक्षा में प्रत्येक वर्ग के विजेता को 1100 रूपये एवं उपविजेता को 500 रूपये पुरुस्कार स्वरूप दिए जाएंगे तथा पुरुस्कारों का वितरण तहसील स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खंडार में किया जाएगा।