स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालय जयसिहपुरा ब्लॉक खंडार द्वारा 21 जनवरी को आयोजित की गई स्वामी विवेकानन्द नॉलेज मैराथन 2018 का परिणाम विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश गुप्ता द्वारा घोषित कर दिया गया है।
जिसमें विद्यादायिनी माध्यमिक विद्यालय खंडार की हिमानी साहू पुत्री रामावतार साहू, कनिष्ठ वर्ग एवं ग्रीन वैली पब्लिक स्कुल सुखवास (बहरावंडा खुर्द) के छात्र भानुप्रताप पुत्र श्री विजयसिंह चौधरी वरिष्ठ वर्ग के विजेता रहे। वहीं महावीर पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल की सपना पुत्री ओमप्रकाश बैरवा कनिष्ठ वर्ग व गणेश आदर्श विधा मंदिर खंडार की लक्ष्मी पुत्री अवधेश मंगल उपविजेता रही।
परीक्षा प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि सभी अभ्यार्थियों के प्राप्तांक विद्यालय के सूचना पटट पर प्रदर्शित कर दिए गए हैं। इन्हें वेबसाइट व विद्यालय ए्प पर भी देखा जा सकता है।
विजेता एवं उपविजेता की मूल अंकतालिकाओं के सत्यापन के उपरान्त उन्हें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रांगन में क्रमश 1000 व 500 रूपये के पुरूस्कार से पुरुस्कृत किया जाएगा।