राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एंव द्वितीय का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरलाल सिंह मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं राजकीय वाणिज्य महाविद्यालय कोटा के पूर्व प्राचार्य डॉ.एस.एन गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि डॉ. हरलाल सिंह मीना ने अपने उद्बोधन में स्वयं सेविकाओं को सकारात्मक सोच अपनाने एवं विवेकशील तथा संस्कारवान बनने सीख दी। डॉ. एस.एन. गर्ग ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास का अच्छा मंच है। इसमें रहकर छात्राएं स्वस्थ एवं स्वच्छ समाज के निर्माण में महत्पूर्ण भूमिका अदा कर सकती हैं।
विशिष्ठ अतिथि डॉ. पूरणमल मीणा ने जीवन में सेवा भाव अपनाने पर जोर दिया।
प्राचार्य रूपवती पिपल ने स्वयं सेविकाओं को श्रमदान की महत्ता बताई और अनुशासित रहकर शिविर में कार्य करने की अपेक्षा की।
उपाचार्य डॉ. शकुन्तला मीणा ने स्वावलंबन को जीवन में उतारने की सलाह दी।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विजय सिंह मावई ने शिविर में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की।
मनीषा शर्मा, आरती रानी सिंह एंव छात्रा नताशा हाड़ा ने भी सारगर्भित विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम अधिकारी राजेश मीणा ने समस्त उपस्थितजन को धन्यवाद ज्ञापित किया।