गौत्तम आश्रम ट्रस्ट की ओर से आयोजित गुर्जर गोड ब्राह्मण समाज का सामूहिक सम्मेलन बजरिया स्थित गौत्तम आश्रम में आयोजित हुआ। सामूहिक सम्मेलन में 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूआईटी अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, पुलिस उपाधीक्षक शहर सुभाष मिश्रा उपस्थित थे। सामूहिक विवाह सम्मेलन संयोजक लालचंद गौत्तम ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान रविवार को वर-वधु की निकासी निकाली गई। गौत्तम आश्रम में बने अवधपुरी से निकासी निकाली गई जो मुख्य बाजार, टोंक रोड होते हुए राजकीय बालिका विद्यालय मानटाउन में बने जनकपुरी में पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद पंडितों द्वारा विधि विधान से वर-वधु के फेरे करवाए गए। इस अवसर पर अतिथियों ने सामूहिक विवाह सम्मेलनों को वर्तमान की अावश्यकता बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई के जमाने में कम कीमत पर समाज के लोगों द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कर एक पुनित कार्य है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता बढती है वहीं समाज के गरीब तबके के लोगों का फायदा होता है। इसके बाद अतिथियों ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
.