सवाई माधोपुर के ग्राम गंभीरा में गुरुवार को सूर्या क्रिकेट क्लब की ओर से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव एंव आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार तथा विशिष्ट अतिथि ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवपाल मीणा थे।
इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए दानिश अबरार ने भाजपा को आड़े हाथों लिया, उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार झूठे वादों पर टिकी हुई है। भाजपा के शासन में किसानों की हालत खराब है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान जनता से अपने भाषणों में कहा था कि एक बार प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक बनने का मौका दो, लेकिन मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने वादे को भूल गए। यहाँ तक की नोटबंदी का फैसला लेकर जनता को बैंकों के सामने लाइन में खड़ा कर दिया। वहीं चुनाव से पूर्व प्रधानमंत्री ने 15 लाख रुपए देने की बात कही थी, लेकिन 15 लाख तो दूर 15 पैसे भी अभी तक किसी के खाते में नहीं आए। भाजपा सरकार ने किसान विरोधी निर्णय लेते हुए ट्रेक्टर ट्रॉली बंद करवा दिए, लेकिन कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के आगे सरकार को मजबूर होकर किसानों के ट्रेक्टर ट्रॉलियों को छोड़ना पड़ा।
अबरार ने क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजकों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इन आयोजनों से सभी लोगों को एक मचं पर बैठने का मौका मिलता है। इससे आपसी भाइचारा बढता है।
इससे पूर्व ग्रामीणों व आयोजकों ने मुख्य अतिथि का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान कार्यक्रम में आईटी सेल के सहसंयोजक विशाल मीणा, युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष जावेद कासिम, बरनाला सरपंच हंसराज मीणा सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे