Tuesday , 1 October 2024

सवाई माधोपुर में 100 क्विंटल मावा किया सीज, रेल द्वारा आगरा से आया था मावा

चिकित्सा विभाग की टीम ने बुधवार को मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 100 क्विंटल मिलावटी मावा सीज किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीना ने बताया कि जिले में मिलावटखोरों से निपटने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन में इस बहुत बड़ी कार्यवाही को गुपचुप तरीेके से अंजाम दिया गया। कार्यवाही के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा से पुलिस जाप्ता की मांग करने पर उनके द्वारा तुरंत जाप्ता भिजवाया गया।

 

विभाग द्वारा की गई कार्यवाही के समाप्त होने तक सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी डटे रहे। तीनों विभागों के सहयोग से ही इस प्रकार की बड़ी कार्यवाही संभव हो पाई है। विभाग को गुप्त सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के अनुरूप सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीना अलसुबह तीन बजे ही रेल्वे स्टेशन पर पहुंच गए थे, साथ में खाद्य सुरक्षा टीम व पुलिस जाप्ता भी मौजूद था। सुबह रेल के आने से पहले ही विभाग की व्यवस्था चाक चौबंद थी ऐसे में रेल्वे स्टेशन पर रेल के पहुंचते ही टीमों ने सारे मावे और पनीर को कब्जे में कर लिया। मौके पर एफएसओ विरेन्द्र सिंह, वेद प्रकाश पुर्विया, बाबूलाल तगाया व टीम सदस्य मौजूद थे।

 

100 क्विंटल मावा व 40 किलो पनीर किया सीज:- कार्यवाही में 100 क्विंटल मावा व 40 किलो पनीर सीज किया गया। प्रथम दृष्टया मावा मिलावटी व बदबूदार प्रतीत हो रहा था। जिसे विभागीय टीमों द्वारा तुरंत अपने कब्जे में ले लिया गया। टीम द्वारा कुल 250 मावे की पोटलियां, जिनमें प्रत्येक पोटली में 40 किलो मावा था व 1 पोटली पनीर जिसमें 40 किलो पनीर था, उस पनीर का भी सैम्पल लिया गया। सभी पोटलियों से सैम्पल लेकर उन्हें तुरंत प्रभाव से गाडी से जयपुर लैब भिजवाया गया सैम्पलों की रिपोर्ट  यथासंभव बुधवार को शाम तक आने के संभावना है।

 

100 quintal mawa seized in Sawai Madhopur

 

फर्म मालिकों को सीज माल ना बेचने के लिए किया पाबंद:- जिन भी फर्मों के माल को सीज किया गया उन्हें पाबंद किया गया कि जब तक सैम्पलों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हो जाती है तब तक कोई भी फर्म मालिक सीज किए हुए माल को बेचेगा नहीं। ऐसा नहीं करने और नियमों का उल्लंघन करने वाले फर्म मालिक के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

 

इन फर्मों का माल हुआ सीज:- विजय मावा का 125 पोटली मावा, हरिकेश मावा का 47 पोटली, विजय डेयरी का 16 पोटली, हीरा लोकेश का 23 पोटली, भगवान मावा का 7 पोटली, रामदेव का 21 पोटली, भूरा मावा का 10 पोटली व राजश्री का 1 पोटली पनीर सीज किया गया।

 

शादी के सीजन को देखते हुए की कार्यवाही:- सीएमएचओ ने बताया कि शादी-सावे के सीजन को देखते हुए इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। जिले में इस सीजन में कई शादियां हैं ऐसे में जिले के लोगों को शुद्व खाद्य सामग्री मिले और उनकी सेहत से खिलवाड़ ना हो इसलिए मिलावटखोरों पर नकेल कसी जा रही है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Hotel Sher bagh news sawai madhopur 30 sept 24

सवाई माधोपुर के इस होटल को मिली ब*म से उड़ाने की ध*मकी  

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में पांच सितारा होटल शेर बाघ ग्रुप को …

Bear Dadupanti Saint Sawai Madhopur news 30 sept 24

भालू ने दादूपंथी संत पर किया ह*मला, 3 दिन में दूसरा ह*मला

सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में भैरू दरवाजा के पास भालू ने संत …

Ramlila manchan invitation given to Ganeshji in sawai madhopur

रामलीला मंचन 3 अक्टूबर से, गणेशजी को दिया निमंत्रण

सवाई माधोपुर: श्री विजयेश्वर नवयुवक रामलीला मंडल द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर 3 अक्टूबर …

मनोज पाराशर ने दिल्ली सांसद मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज से की मुलाकात

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज एवं संत दर्शन यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक मनोज पाराशर …

Kotwali sawai madhopur police news 29 sept 24

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा

पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर कोतवाली थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !