पखवाडे के तहत बैंकों का आउटरीच कार्यक्रम हुआ आयोजित
वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के निर्देशन में बैंक ऑफ बड़ौदा, सवाई माधोपुर क्षेत्र द्वारा क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं के ग्राहकों हेतु ’ग्राहक संपर्क पहल कार्यक्रम’ एवं ऋण वितरण शिविर का आयोजन कल गुरूवार को कन्या महाविद्यालय के निकट मीणा समाज सेवा संस्थान परिसर में किया गया। लीड बैंक प्रबंधक श्योपाल मीना ने बताया कि कार्यक्रम में ग्राहक संपर्क पहल पखवाडे के तहत विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों को स्वीकृत 125 करोड के ऋण चेक वितरित किए गए।
आउटरीच कार्यक्रम के तहत आयोजित ऋण वितरण समारोह के मुख्य अतिथि बैंक ऑफ बडोदा अंचल उप महाप्रबंधक जयपुर बीएल मीना थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय प्रबंधक सवाई माधोपुर वीसी जैन ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में बडोदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के रीजनल प्रबंधक डीपी बैरवा, उपक्षेत्रीय प्रबंधक मोअज्जम मसूद ने भाग लिया। इस अवसर पर लाभार्थियों एवं उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उप महाप्रबंधक नेटवर्क बीएल मीना ने बताया कि बैंक द्वारा इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोनाकाल के बाद उबरती हुई अर्थव्यवस्था को संवारने हेतु कृषि, एमएसएमई और रिटेल ग्राहकों को अधिकाधिक वित्त पोषित करने पर ध्यान केंद्रित करना है।
उन्होंने बैंक द्वारा स्वरोजगार के लिए संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा बैंकों से लाभ लेकर अपना रोजगार शुरू करने एवं आत्म निर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाने का आग्रह किया।इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रमुख वी.सी. जैन ने ग्राहकों को बताया कि इस आउटरीच कार्यक्रम के माध्यम से सवाई माधोपुर जिले में विभिन्न बैंकों की शाखाओं द्वारा कुल 125 करोड़ के ऋण स्वीकृत किए गए हैं, अच्छी पहल है।
समारोह के दौरान उपस्थित ग्राहकों को विभिन्न बैंकों की शाखाओं के प्रबंधकों द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र एवं चेक वितरित किए गए। समारोह में केन्द्रीय सहकारी बैंक द्वारा 55 करोड, बैंक आफ बडोदा द्वारा 45 करोड तथा बीआरकेजीबी द्वारा पांच करोड से अधिक के ऋण स्वीकृत कर चेक वितरित किए। इस अवसर पर बड़ौदा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रमुख डी.पी. बैरवा एवं बैंक ऑफ बड़ौदा सवाई माधोपुर क्षेत्र के उप क्षेत्रीय प्रमुख मोअज्जम मसूद द्वारा भी ग्राहकों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्योपाल मीना ने अतिथियों एवं लाभार्थियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैंक की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना एवं रूपे कार्ड संबंधित योजनाओं तथा फसल बीमा योजना की विस्तार से जानकारी देते लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया।