जिले की 18 से 20 वर्ष आयुवर्ग की एसटी वर्ग की बेटियों के लिए अच्छी ख़बर है। प्रदेश सरकार के सहयोग से इस वर्ग की 12वीं पास बेटियों को अब टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि. (टीईपीएल) में नौकरी के बेहतर मौके उपलब्ध हैं। राज्य के जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के जरिए इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे है। विभाग ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर यह ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध करा दिया है।
आवेदन का लिंक https://tad.rajasthan.gov.in/Contebnt/Hindi/TAD_TEPL.aspx है। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने बताया कि जिले के सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को इस लिंक और मुहिम की जानकारी एसटी वर्ग की सभी बच्चियों को देने के निर्देश दिए हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा बेटियां इस मौका का फायदा उठा सके।
आवेदन करने वाली छात्रा को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसमें सामान्य ज्ञान, तार्किक योग्यता और सामान्य गणना के प्रश्न होंगे। इसके बाद प्रायोगिक परीक्षा भी होगी। चयनित छात्राओं को टीईपीएल द्वारा 30 दिन का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें आवास और भोजन सुविधा नि:शुल्क होगी। प्रशिक्षण अवधि के दौरान कोई भत्ता नहीं दिया जाएगा।
30 दिन का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक पूरा करने के बाद जॉब दिया जाएगा। जॉब पाने वाली छात्राओं को वेतन परिलाभ के तहत एंट्री लेवल ऑपरेटर को पहले साल में कुल वेतनमान 15000 रुपए मासिक दिया जाएगा। साथ ही भोजन आवास और यातायात की सुविधा भी दी जाएगी।
खास बात यह है कि कंपनी से संबंद्ध शैक्षणिक संस्थान से आगे की शिक्षा हासिल करने का मौका भी मिलेगा।